संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन,30 फरियादियों ने पहुंचकर की शिकायतें, मौके पर 6 का निस्तारण
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तहसील परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 30फरियादियों ने पहुंचकर अपनी शिकायतें दर्ज कराई।
https://www.thegreatnews.in/u-s-nagar/jaspur-biggest-fir-registered-for-gst-tax-evasion/
मोहल्ला अम्बेडकर नगर वार्ड नं1 निवासियों ने शिकायत की है कि उनकी कालोनी नगर पालिका सीमा से सटी हुई है लेकिन उक्त स्थान पर बरसात के मौसम में आवागमन के लिए कोई पक्का रास्ता नही है।
और न ही वँहा कोई लाइट की व्यवस्था है। कालोनी वासियों का कहना था कि उक्त कालोनी के मकानों से हाउस टैक्स भी वसूला जाता है और उन्होंने ग्राम फरीदनगर और ब्लाक ठाकुरद्वारा से एन ओ सी भी प्राप्त कर ली है । इस दौरान अरविंद शर्मा, ओमप्रकाश, रामावतार, संजय कुमार, मुनेश आदि मौजूद रहे। मौके पर 6 शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया।
शेष शिकायतों के गुणवत्ता पूर्वक समय से निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस दौरान संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप कुमार मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुलदीप सिंह,कोतवाली प्रभारी किरनपाल सिंह, विकासखंड अधिकारी सुरेश चंद्र गुप्ता,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य आदि मौजूद रहे जबकि सहायक निबंधक, और जिला पंचायत राज अधिकारी के समाधान दिवस में न पंहुचने पर नोटिस जारी किया गया है।