समय रहते करें यू-डायस का कार्य पूर्ण वर्ना कर दी जाएगी मान्यता रद्द।
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : खंड शिक्षा अधिकारी वेगीश गोयल ने बताया कि वर्तमान सत्र 2023-24 हेतु यू-डायस का कार्य गतिमान है,जिसमें विकासखंड ठाकुरद्वारा में संचालित कल 430 विद्यालयों में से 326 विद्यालयों ने यू-डायस की स्कूल प्रोफाइल का कार्य पूर्ण कर लिया है परंतु 104 विद्यालय ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अपनी स्कूल प्रोफाइल को यू-डायस पोर्टल पर अपडेट नहीं किया है।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/swami-chinmayanand-baijjat-acquitted-of-rape-charges/
इन विद्यालयों में लिटिल जेम्स पब्लिक स्कूल ठाकुरद्वारा, सेंट मार्क्स स्कूल, गाइडेंस स्कूल, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, गौरव बाल निकेतन, समसा देवी पब्लिक स्कूल, चंदा देवी विद्या मंदिर, कृपाल सिंह मेमोरियल स्कूल, आर एस एम बेसिक प्राइमरी स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, विक्रम सिंह मेमोरियल स्कूल सहित अन्य 93 विद्यालय शामिल हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इन विद्यालयों द्वारा कार्य पूर्ण किए नहीं जाने के कारण जनपद पर ब्लॉक की प्रगति न्यून है।सभी विद्यालयों को आगामी तीन दिवसीय कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया जा चुका है।यदि कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण नहीं किया गया संबंधित विद्यालय का यू-डायस कोड बंद करते हुए विभागीय कार्यवाही जाएगी जिसका समस्त उत्तरदायित्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रबंधन समिति का होगा तथा मान्यता रद्द कर दी जाएगी।