किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस न हुआ तो होगा आंदोलन,कामरेड धर्मपाल सिंह
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सोमवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के प्रांतीय अध्यक्ष कॉमरेड धर्मपाल सिंह ने बरेली जिले के 90 ग्रामीणों के विरुद्ध धारा 341 में दर्ज किए गए मुकदमे की कड़ी निंदा की है।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में किसान आवारा पशुओं से त्रस्त है किसानों की फसलें चौपट हो रही है लेकिन सरकार के द्वारा छुट्टा व आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाने हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। इसी क्रम में बरेली के सिरौली क्षेत्र में ग्रामीणों ने पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह और अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के काफिले को सड़क पर छुट्टा पशुओं को खड़ा करके रोक दिया था और मांग की थी कि पशु किसानों की फसलें दिन-रात चौपट कर रहे हैं।
आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाने हेतु अपने आंदोलन का आगाज किया था । इस घटना को लेकर सिरौली के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार वर्मा ने 90 अज्ञात किसानों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। प्रांतीय अध्यक्ष कॉमरेड धर्मपाल सिंह ने कहा कि किसानों पर मुकदमा दर्ज करके किसान व जन विरोधी होने का प्रमाण एक बार फिर डबल इंजन की सरकार ने दिया है। उत्तर प्रदेश के तमाम किसानों तथा किसान संगठनों से अपील की गई कि अगर इस मुकदमे को वापस नहीं लिया गया और बेसहारा व छुट्टा पशुओं की समस्या को हल नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश के किसानों को सड़क पर उतरकर आंदोलन करना होगा।