वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई
फै़याज़ सागरी
शाहजहांपुर : वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र बाजपेई के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के जिला कार्यालय पर किया गया। शोक सभा की अध्यक्षता करते हुए उपजा संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार ओंकार मनीषी ने कहा कि शैलेन्द्र बाजपेई के परिवार को ईश्वर सहन शक्ति प्रदान करें। कहा कि बाजपेई के परिवार की हर संभव मदद करने के प्रयास किए जाएंगे।
इस दौरान यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के प्रदेश संगठन मंत्री मान्यता प्राप्त पत्रकार मोहम्मद इरफान ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र बाजपेई यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के साथ ही लखनऊ से प्रकाशित एक अखबार के संपादक और कई वर्षों से मान्यता प्राप्त पत्रकार भी रहे। उपजा जिलाध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र बाजपेई के निधन से पत्रकारिता जगत को अपूर्णीय क्षति पहुंची है। शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस मौके पर यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार शर्मा, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता, जिला महामंत्री पंकज सक्सेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा एडवोकेट, उपाध्यक्ष एमआई खान, एनुल हक, सचिव इमरान जिलानी, वरिष्ठ पत्रकार सुएश सिन्हा, अंकित जौहर आदि मौजूद रहे।