डम्पर से गिर कर कंडक्टर घायल, उपचार के दौरान हुई मौत,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : चलते हुए डम्पर पर चढ़ते हुए कंडक्टर के जमीन पर गिर जाने के बाद घायल हुए कंडक्टर की उपचार के दौरान मौत हो गयी। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पानुवाला निवासी जुनैद पुत्र भूरे ग्राम शरीफ नगर के एक डम्पर पर कंडक्टर के रूप में काम करता था। बताया गया है कि काशीपुर के निकट ग्राम कुंडेसरी में वह डम्पर के टायर आदि चेक करने के लिए उतरा था और उसने नीचे से ही ड्राइवर को चलने के लिए कह दिया इसी दौरान जब वह चलते हुए डम्पर पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था तभी वह नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जंहा रविवार को उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से सभी परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रोते बिलखते बुरा हाल है। बताया गया है कि मृतक जुनैद का लगभग एक सप्ताह पहले ही रिश्ता तय हुआ था और जल्द ही उसकी शादी होने वाली थी।