ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिलाने को कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Advertisements

ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिलाने को कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

अज़हर मलिक 

ठाकुरद्वारा : बे मौसम बरसात व ओले गिरने से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है।

Advertisements

 

बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष अबरार सैफी के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर पंहुचकर प्रदर्शन किया।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा को सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश में हुई भारी वर्षा और ओलावृष्टि से किसानों की गेंहू,तिलहन, मटर आदि की फसलें बर्बाद हो गई हैं और इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। ज्ञापन में मांग की गई है कि शीघ्र ही किसानों को उनकी फसलों का मुआवजा दिलाया जाए ताकि किसान अपना जीवनयापन कर सकें।इस दौरान सादिक सिद्दीकी, शरीफ आज़ाद संजीव सिंघल, शेर मोहम्मद,मोहम्मद दीन, शमीम चौधरी,मुशाहिद चौधरी, मोहम्मद फईम,जुबेर आलम, अब्दुल्ला आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *