कांग्रेस ने बैठक कर धन्यवाद पदयात्रा की बनाई रणनीति,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा 15 जून को नगर में निकलने वाली ,धन्यवाद जन पदयात्रा, के संबंध में बाज़ार गंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यात्रा की रूपरेखा तैयार की गई साथ ही तय किया गया कि यात्रा 15 जून को 5:30 बजे मदीना ज्वेलर्स पुलिया के पास से प्रारंभ होकर शनि बाजार, सब्जी बाजार, पुराना स्टेट बैंक चौराहा, राजीव मार्केट, कुरेशियान मस्ज़िद,पुरानी अनाज मंडी शगुन चौराहा, आर्य समाज मंदिर, बुध बाजार कोतवाली होते हुए बस स्टैंड बाबू पर बाबू रामपाल सिंह की मूर्ति के पीछे पार्क में संपन्न होगी।
बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष को बैठक की सफलता का पूर्ण भरोसा दिलाया साथ ही पार्टी नेताओं से अनुरोध किया कि धन्यवाद यात्रा में जिला एवं प्रांत के नेताओं के साथ नवनिर्वाचित सांसद रुचि वीरा की मौजूदगी की मांग की है। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष अबरार सैफी नगर अध्यक्ष सादिक सिद्दीकी, संजीव सिंघल , हाजी याकूब कुरैशी पंकज कुमार, राजकुमार, मोहम्मद फुरकान, लियाकत अली, जिला सचिव मुस्तकीम अंसारी, शरीफ आजाद, चौधरी सैफुल्लाह, यासीन कुरेशी, शोएब अख्तर,आदि मौजूद रहे।