नगर में कांग्रेस सेवादल कार्यलय का हुआ उदघाटन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बुधवार को नगर में कांग्रेस सेवादल कार्यालय का शुभारंभ क्षेत्रीय सांसद पुत्री स्वाति वीरा एवं सेवादल जिला अध्यक्ष अनुराग शर्मा की उपस्थिति में किया गया जिसमे सभी कांग्रेस पार्टी के पद अधिकारी वा सदस्य मोजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष सादिक सिद्दीकी ने किया सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम मे समाज सेवी हाजी याकूब कुरैशी, ज़िला महासचिव संजीव सिंघल, ब्लॉक अध्यक्ष अबरार सेफी, ज़िला महासचिव यासीन कुरेशी, इंतजार कुरैशी, सेवा दल नगर अध्यक्ष, मेहबूब कुरेशी , सेवा दल उपाध्यक्ष शमीम चौधरी, मुहम्मद दीन, सलमा आगा, शरीफ आज़ाद ،सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष अनुज बाल्मिकी, जिला सचिव मुस्तकिम अंसारी , डॉ बाबू , समशेर , शेर मुहम्मद , शहीद अल्वी . इक़बाल , रहीस मास्टर, कमर अल्वी , पंकज कुमार , खुशीराम जाटव , आदि उपस्थित रहे,