किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

Advertisements

किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

फैयाज़ साग़री 

–बिजली संकट, यूरिया की कमी और छुट्टा पशुओं पर जताई चिंता, 

Advertisements

राज्यपाल के नाम उपजिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

 

शाहजहांपुर (जलालाबाद)। जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को अन्नदाता किसानों और ग्रामीण जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी जलालाबाद के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों के लिए खरीफ फसलों हेतु सुचारु बिजली आपूर्ति, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अनियमितता, यूरिया खाद की किल्लत और छुट्टा पशुओं की बढ़ती समस्या जैसे ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रजनीश गुप्ता (मुन्ना) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों और ग्रामीणों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करे, क्योंकि यही वर्ग देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। जिला महासचिव राम जी शुक्ला और उन्नत मिश्रा ने संयुक्त रूप से कहा कि जिले का किसान छुट्टा पशुओं और बिजली की भारी किल्लत से त्रस्त है। खेतों में फसल उगाना कठिन हो गया है और यह स्थिति अन्नदाता की आजीविका पर सीधा हमला है। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राम जी अवस्थी ने कहा कि नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की लगातार कटौती और यूरिया की अनुपलब्धता ने किसानों को गहरे संकट में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर इन मुद्दों को उठाएंगे और जब तक समाधान नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अर्चना बाल्मीकि ने प्रशासन से मांग की कि किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों को लगातार उठाती रही है और आगे भी उठाती रहेगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से बदायूं कोऑर्डिनेटर पवन सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश बाल्मीकि, अनिल श्रीवास्तव, जिला महासचिव गौरव त्रिपाठी, अरूणोद मिश्रा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी उल हसन, जिला सचिव आशीष सिंह सोमवंशी, रघुवीर प्रसाद, ओमेंद्र यादव, नगर अध्यक्ष जलालाबाद सय्यद तनवीर अली, ब्लॉक अध्यक्ष जलालाबाद सलमान भारती, ब्लॉक अध्यक्ष कलान ओमपाल सिंह यादव, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आलोक शर्मा एड., भूदेव, रामलली राठौर, मेहंदी हसन, प्रत्युष मिश्रा, रोहित जट्ट, अनुभव कटारिया, गौरीशंकर वर्मा, उस्मान शाह, आमिर खान, रिशु बाल्मीकि, संजय शंखधार, नितिन तिवारी, सुधांशु मिश्रा, अर्जुन ठाकुर, कल्लू बंजारा, लाल बहादुर, रानी देवी सक्सेना, रेहाना, जमीला, बुधपाल सिंह, अवनीश सक्सेना सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *