कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अडानी व केंद्र सरकार के विरुद्ध की नारेबाजी सौंपा ज्ञापन

Advertisements

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अडानी व केंद्र सरकार के विरुद्ध की नारेबाजी सौंपा ज्ञापन

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा अडानी के विरुद्ध संयुक्त संसदीय समिति द्वारा जांच कराए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय स्टेट बैंक पर पँहुच कर नारेबाजी तथा प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है।

Advertisements

 

शुक्रवार को नगर काँग्रेस कमेटी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने नगर के भारतीय स्टेट बैंक शाखा पर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार रामवीरसिंह को सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि हिडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में दोषी उधोगपति गौतम अडानी के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार संयुक्त संसदीय समिति द्वारा जाच कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। ज्ञापन में ये भी कहा गया है कि प्रधानमंत्री द्वारा देश के करोड़ों लोगों की मेहनत की कमाई का निवेश जबरन अपने उधोगपति मित्र अडानी की कम्पनियों में कराया गया है जबकि इन कम्पनियों के शेयर हिडनबर्ग की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद घाटे में आ गए हैं।और अडानी को बचाने के लिए सरकार किसी भी जांच से बचने के प्रयास कर रही है।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि इन सभी घोटालों की निष्पक्ष जांच कराकर लोगों का पैसा सुरक्षित किया जाए। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं में संजीव सिंघल,सादिक सिद्दीकी, हाजी मुस्तकीम, यासीन कुरैशी,मोहम्मद दीन, डॉ मोहम्मद हनीफ,लियाक़त हुसैन, सलमा आगा,मुदस्सिर हुसैन,अनमोल, नीरज पाल,मनोज कुमार,समीर आलम,आलोक, मुकेश आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *