कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च,मृतक पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

Advertisements

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च,मृतक पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : तीन दिन पूर्व जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर नगर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisements

 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर शुक्रवार की देर शाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालते हुए हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी और देश की एकता एवं शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की। कार्यकर्ताओं ने नगर के कदीर तिराहे पर एकत्र होकर कैंडल जलाईं और ब्लॉक सभागार तक मार्च निकाल कर शहीद स्मारक पर आतंकी हमले के शिकार लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष वसीम अहमद ने इस आतंकी हमले को कायराना हरकत करार देते हुए कहा कि ये हमला पर्यटकों को निशाना बनाकर किया गया है। ऐसी घटनाएं देश की अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द के लिए गंभीर खतरा हैं। कांग्रेस नेताओं ने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा पर भी चिंता जताते हुए सरकार से यात्रा के दौरान सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने की मांग की। साथ ही उन्होंने पर्यटकों की सुरक्षा में हुई चूक की निष्पक्ष जांच कराए जाने और हमले के दोषी आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की। कैंडल मार्च के दौरान कार्यक्रम में संजीव सिंघल, शेख मुशाहिद चौधरी, वसीम अहमद शमीम चौधरी ,सादिक सिद्दीकी,हाजी याकूब कुरेशी, हाजी मुस्तकीम अंसारी ,मोहम्मद दीन, नोशाद अंसारी, जुबैर आलमअब्दुल्ला अंसारी, शरीफ आजाद अनुज वाल्मीकि,,सलमा आगा सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *