कांग्रेसी गांव-गांव जाकर मतदाताओं का देंगे धन्यवाद
फै़याज़ सागरी
कांग्रेस जिला अध्यक्ष रजनीश गुप्ता उर्फ मुन्ना ने बताया कि 11 से 15 जून तक शाहजहांपुर की सभी विधानसभाओं में निकाली जाएगी कांग्रेस की धन्यवाद यात्रा
शाहजहांपुर : कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रजनीश गुप्ता उर्फ मुन्ना ने कांग्रेस कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर मीडिया को बताया कि अभी हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के प्रत्याशियों को जनता ने जो भारी समर्थन दिया है। इसी के चलते शाहजहांपुर की सभी विधानसभाओं में कांग्रेस पार्टी के द्वारा मतदाता धन्यवाद यात्रा निकाली जाएगी। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रजनीश गुप्ता उर्फ मुन्ना ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभाओं में कांग्रेस पार्टी द्वारा धन्यवाद यात्रा निकाली जाएगी।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बताया कि शाहजहांपुर की सभी विधानसभाओं में हर बूथ पर जा जाकर धन्यवाद यात्रा के जरिए कांग्रेसी मतदाताओं का धन्यवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अपने सभी मतदाताओं का धन्यवाद इसलिए करेगी क्योंकि अभी हाल में ही हुए लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन और कांग्रेस को उत्तर प्रदेश की जनता ने भारी जनसमर्थन दिया है। उन्होंने बताया कि 11 जून से 15 जून तक शाहजहांपुर की सभी विधानसभाओं में गांव गांव जाकर कांग्रेसी धन्यवाद यात्रा निकालेंगे।