यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बिना नक्शा पास कराये जा रहे निर्माण कार्य को रोकने के लिए नगर पालिका परिषद ने उधोगपति को नोटिस जारी कर कार्य को तत्काल रोके जाने की बात कहते हुए कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी है।
करोड़ो रूपये की विवादित भूमि पर नगर के उधोगपति रविप्रकाश अग्रवाल द्वारा नगर पालिका से बिना नक्शा पास कराये भूमि पर निर्माण कार्य कराए जाने को लेकर नगर पालिका ने उन्हें नोटिस जारी किया है।
नोटिस में कहा गया है कि मीरा अग्रवाल पत्नी स्व दिनेश अग्रवाल निवासी आर्य नगर द्वारा लगातार अधिकारियों से शिकायत की जा रही है कि उक्त भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाया जाए। मीरा अग्रवाल ने इस सम्पत्ति को विवादित बताते हुए कहा है कि इससे समन्धित एक वाद तहसीलदार कांठ के न्यायायालय में विचाराधीन है। नोटिस में ये भी कहा गया है
कि उक्त भूमि के निर्माण के लिए 26 जून 2023 को जो नक्शा पास किया गया था उसे नगर पालिका ने तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है अतः उक्त भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य को तुरंत बंद कर दिया जाए। नोटिस में इस बात का भी ज़िक्र किया गया है
कि आपके द्वारा नोटिस नही लेने पर उसे आपके आवास पर चस्पा किया जा चुका है और इसके बाद भी आपने निर्माण कार्य नही रुकवाया तो आपके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उधर इस मामले में मीरा अग्रवाल का कहना है कि नगर लेखपाल यशपाल गिरी इस मामले में नियम कायदों को ताक पर रखकर उच्चाधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं और उक्त विवादित भूमि पर अभी भी निर्माण कार्य जारी है।