शिव मंदिर मढी की भूमि पर हो रहा निर्माण रुका,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर के मुरादाबाद रोड पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर मढी स्थान की भूमि पर अवैध रूप से बनाए जा रहे आयुर्वेदिक अस्पताल के निर्माण को पूर्व सभासद राजेंद्र पांडेय ने मुख्यमंत्री पोर्टल व अधिकारियों को शिकायत व ट्वीट कर मंदिर की भूमि पर किए जा रहे अवैध निर्माण को रोके जाने की मांग की थी । उधर मंदिर कमेटी के अधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने उच्च अधिकारियो व एमएलसी सतपाल सिंह सैनी से एक दिन पहले मंदिर के समस्त राजस्व अभिलेख सहित साक्ष्य देकर अवैध निर्माण रुकवाने की मांग की थी । सोमवार को उक्त निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है। इसके लिए पूर्व सभासद राजेंद्र पाण्डेय व मंदिर कमेटी के कार्यकर्ताओ का धर्म प्रेमियों ने अवैध निर्माण को रुकवाये जाने पर बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है ।
बताते चले की कुछ भू माफिया व अराजक तत्व मंदिर की करोड़ों रुपए की भूमि को फर्जी तरीके से हडपने के उद्देश्य से नए-नए फंडे लगाए बैठे हैं । इसमें कुछ राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी लिप्त है। इससे पूर्व भी कब्जे का प्रयास किया जा चुका है लेकिन धर्म प्रेमियों ने कानून के दायरे में रहते हुए उनके मंनसूबो पर पानी फेर दिया है। कमेटी ने चेतावनी दी है कि मंदिर परिषद की भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास करने वाले भू माफियो को सफल नहीं होने देंगे ।