डांस को लेकर हुआ विवाद दुल्हन ने भेजी बापस बारात

डांस को लेकर हुआ विवाद दुल्हन ने भेजी बापस बारात
Advertisements

डांस को लेकर हुआ विवाद दुल्हन ने भेजी बापस बारात

Uttar Pradesh :  शहर के एक मोहल्ले में किदवई नाम के एक नगर में एक गेस्ट हाउस में  दुल्हन को लेकर लड़की पक्ष मैनपुरी के क़स्बा कुरावली से सोमवार की शाम को आया था रात को देर तक डीजे बजने पर घराती और बाराती दोनों में झगड़ा हो गया दोनों में जमकर मारपीट का सिलसिला चलता रहा वही सूचना मिलने पर वहां पुलिस पहुंची फिर दूल्हे के साथ तीन लोगों को हिरासत में ले लिया दुल्हन ने लड़को वालों का ऐसा व्यवहार देखकर शादी से इंकार कर दिया

 

जिला मैनपुरी थानकुरावली के मोहल्ला जैन गली के निवासी अमित कुमार (दुल्हन का मामा) ने बताया की कोतवाली देहात छेत्र में स्तिथ मानपुर काशीराम कॉलोनी के निवासी दूल्हा तरुण कुमार के साथ उनकी भांजी की शादी तय हुई थी जहाँ तक सारी रस्मे पूरी हो गयी थी और सभी लोग घराती और बाराती खाना खा रहे थे वही दुल्हन के घर वाले डीजे पे डांस कर रहे थे तभी दूल्हे का भांजा डीजे पर आता हे और अपनी पसंद का गाना लगवाने और डांस करने की ज़िद करता हे जिससे दुल्हन के परिवार वालो ने इस बात पर विरोध जताया तो दूल्हे का भांजा और भाई कुमार आदि लोगो में मारपीट शुरू हो गयी और शादी में हंगामा शुरू हो गया

Advertisements

और इसके बाद पुलिस को सुचना दी जाती ह पुलिस ने मारपीट करने वाले अरुण , बॉबी, और दूल्हा को हिरासत में लिया फिर इस सब को देखकर दुल्हन ने इस शादी से इंकार कर दिया और इंकार करने  बाद पूरी रात मान मनोबल चलता रहा लेकिन दुल्हन शादी करने के लिए राजी नहीं हो रही थी और फिर मंगलवार को दुल्हन की तरफ से जो खर्च की गयी जो रकम और सामान था उसे लौटाने पर समझौता हुआ और पुलिस ने लड़का और उसके अन्य साथी को छोड़ दिया
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया  की डीजे पर गाने बजने को लेकर झगड़ा हुआ था दुल्हन पक्ष ने मारपीट कर महिलाओं के साथ अभद्रता का आरोप लगाया हे फिर दुलहन ने इस शादी को करने से इनकार कर दिया और दोनों पक्षों में समझौता हो गया

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *