शनिवार को लगने वाले जाम से नही मिल सकी राहत, बार बार लगता रहा जाम,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर में शनिवार को लगने वाले साप्ताहिक कपड़े का बाजार हटाने के बावजूद आज फिर तिकोनिया पार्क से लेकर रतपुरा रोड तक लगा जाम लगा रहा।
बाज़ार हटने के बाद स्थानीय प्रशासन के जाम न लगने के दावे खोखले साबित हो गए हैं और शनिवार को फिर से स्योहारा मार्ग पर पूर्व की भांति जाम लगा रहा इस दौरान सड़क पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं रहा । जाम लगने से कमलापुरी चौराहे से शगुन तिराहे की ओर आने जाने वाले वाहनों का तांता लगा रहा जिससे शगुन तिराहे पर भी बार बार जाम लगता रहा। शनिवार को लगने वाले इस बाज़ार को लेकर जंहा एक ओर पालिका प्रशासन जाम से मुक्ति का दावा कर रहा है वहीं इस बाज़ार को लेकर कुछ लोग इसे अपनी भूमि में लगवाकर मोटी कमाई के चक्कर में भी लगे हुए हैं और इसके लिए वह हर हथकंडा अपनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
यंहा ये भी बताते चलें कि पूर्व में ये बाज़ार अंसारियांन मदरसे व उसके आस पास लगता था जिससे सड़क के किनारे पर लगने वाले फड़ो से तथा बाज़ार में आने वाले वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती थी।हाल ही में इस बाज़ार को यंहा से हटवाकर नगर के मुंडो पर लगवाया गया था और तब ये दावे किए जा रहे थे कि अब जाम से मुक्ति मिल जाएगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो सका और जाम की स्थिति जस की तस बनी हुई है।