विकास कार्य न होने पर सभासद ने मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर के रुके हुए विकास कार्यों को लेकर सभासद ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर वार्ड की टूटी सड़के व नालियों आदि का निर्माण कराये जाने की मांग की है।
नगर के वार्ड नं 16 के सभासद मोहम्मद हनीफ पुत्र अब्दुल रशीद ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर अपने वार्ड की अनेक टूटी हुई सड़के व नालियों आदि के कार्य कराए जाने की मांग की है। सभासद का कहना है कि उक्त कार्यों के कराये जाने के लिए वह अनेक बार नगर पालिका को पत्र लिखकर कह चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं कि जा रही है। सभासद द्वारा शिकायती पत्र में वार्ड के अलग अलग रास्तो नालियों व नालियों पर स्लेव आदि के कार्यों को कराये जाने का मुद्दा उठाया गया है। बताते चलें कि गत दिनों से नगर में गैस लाइन व पेयजल लाइन के लिए पूरे नगर में सड़कों को खोदकर उनकी उल्टी सीधी मरम्मत कर सभी रास्तों को उबड़ खाबड़ कर दिया गया है जिससे नगर के लोगो को भारी परेशानी और जलभराव की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।