बाइक फिसलने से दंपती घायल,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बाइक फिसलने से दंपती घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा घायलों को नगर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। रविवार को शाम करीब 5:00 बजे क्षेत्र के गांव दुल्लापुर निवासी नईमुद्दीन पुत्र असगर अपनी पत्नी कोसर के साथ बाइक द्वारा सुरजन नगर के लिए जा रहे थे।
रास्ते में अचानक मंडियों वाले मोड़ पर बाइक के अनियंत्रित होकर फिसल जाने से दंपती घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा घायलों को नगर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।