प्यार में नाकाम प्रेमी युगल ने खाया जहर, प्रेमी की मौत, प्रेमिका का उपचार जारी

Advertisements

 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : प्यार में नाकाम रहे प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा लिया, इस दौरान प्रेमी की उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई जबकि प्रेमिका का एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस मामले में युवक के परिजनों ने हंगामा करते हुए युवती पक्ष पर उसकी हत्या करने के आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने युवती के भाई को हिरासत में लेकर जाच शुरू कर दी है।

Advertisements

 

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/four-people-died-due-to-fever-villagers-demanded-cleanliness-and-pesticide-spray/

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर का रहने वाला कमलदीप (18 )पुत्र दुर्योधन पड़ोस की ही रहने वाली एक 17 वर्षीय लड़की से प्रेम करता था। दोनो एक दूसरे के साथ रहने व शादी करने के सपने संजोय हुए थे लेकिन जब दोनों के घरवालों को ये बात मालूम हुई तो विरोध शुरू हो गया। लगभग एक माह पहले मामला कोतवाली तक जा पंहुचा कोतवाली पुलिस ने दोनों की बात सुनी तो दोनो एक दूसरे के साथ रहने की बात कर रहे थे।पुलिस ने दोनों के परिजनों से बात की और कहा कि इनके बालिग होने पर इनकी शादी करा दो। मामला खत्म हो गया और दोनो के परिजन उन्हें अपने साथ ले गए। इस दौरान लड़का पक्ष ने युवक को उसकी रिश्तेदारी में रहने के लिए ग्राम दुल्हापुर भेज दिया।युवती के भाई के अनुसार गुरुवार की सुबह लगभग 5 बजे युवती की भाभी जब उठी तो उसने देखा कि उसकी ननद अपने बिस्तर पर नही है।उसने तुरंत अपने पति को ये बात बताई जिसपर लड़की का भाई अपने साथ एक अन्य व्यक्ति को लेकर तुरन्त उसकी तलाश में निकल गया। इस दौरान जब वह सुरजननगर मार्ग पर दुल्हापुर मोड़ पर पँहुचा तो प्रेमी युगल को वंही बनी दुकान के चबूतरे पर बेसुध पड़ा हुआ पाया गया। घटना की सूचना पर युवक के परिजन भी मौके पर पँहुच गए और आनन फानन में युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जंहा उसकी मौत हो गई।उधर युवती के परिजनों ने उसे नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जंहा चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं।घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पँहुच गई और युवक के शव को पी एम के लिए भिजवाने की तैयारी शुरू की जिसपर मृतक युवक के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया उनका आरोप था कि युवक ने आत्महत्या नहीं कि हे बल्कि उसकी हत्या की गई है। परिजन मांग कर रहे थे कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए । जिसपर कोतवाली पुलिस ने युवती के भाई को हिरासत में ले लिया। मौके पर पँहुचे भाजपा नेता अजय प्रताप सिंह ने किसी तरह परिजनों को शांत किया और शव को पी एम के लिए भिजवाया। इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।पुलिस का कहना है कि पी एम रिपोर्ट के आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *