ईद के मौके पर बाज़ार में उमड़ी भीड़, लोगों ने जमकर की खरीदारी
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : अलविदा जुमे को रमज़ान का आखिरी रोज़ा मुकम्मल हुआ और शनिवार को(आज) ईदउलफित्र का त्योहार मनाया जाएगा। ईद की तैयारियों में जुटे लोगों ने जुमे की नमाज़ के बाद बाज़ारों में जमकर खरीदारी की।इस दौरान नगर के कदीर तिराहे से लेकर जसपुर बस स्टैंड तक लगभग सभी जगह पर लोगो की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान नगर के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भी भारी संख्या में आवाजाही रही जिसके चलते नगर में बार बार जाम की स्थिति बनी रही। इस बार नगर के बाज़ार में पुलिस की व्यवस्था न होने से मामला गड़बड़ाता हुआ दिखाई दिया। वाहनों को विशेषकर ई रिक्शा तथा बड़े वाहनों की आवाजाही से बाज़ार में काफी भीड़ और जाम लगा रहा जबकि इससे पहले सालों में नगर के शगुन चौराहे और कोतवाली के सामने तथा नगर के कदीर तिराहे पर ई रिक्शा और अन्य वाहनों को रोकने के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाती थी जो इस बार देखने को नही मिली ।