त्रिवेणी चीनी मिल रानी नांगल का पेराई सत्र 2022-23 समापन की ओर

त्रिवेणी चीनी मिल
Advertisements

त्रिवेणी चीनी मिल रानी नांगल का पेराई सत्र 2022-23 समापन की ओर

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  शुक्रवार को रानी नांगल चीनी मिल के उपाध्यक्ष वी वेंकट रत्नम ने बताया कि त्रिवेणी समूह की चीनी मिल रानी नांगल द्वारा दिनांक 7 मई 2023 तक कृषकों के द्वारा आपूर्ति किए गए गन्ने का भुगतान कृषकों के बैंक खातों में भेज दिया गया है।

समय से गन्ना मूल्य भुगतान मिलने से किसानों के व्यक्तिगत वह सामाजिक कार्यों को पूरा करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी और आगामी फसल की बुवाई भी किसान ठीक प्रकार से कर सकेंगे। समय से गन्ना मूल्य भुगतान होने से किसानों में एक खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। किसानों को खुशहाल बनाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।

इसी क्रम में अपर महाप्रबंधक ( गन्ना) टी.एस .यादव द्वारा किसानों से अपील की गई कि जिन कृषक भाइयों के पास अभी भी आपूर्ति योग्य गन्ना अवशेष बचा हुआ है तो उसे दिनांक 21 मई 2023 तक मिल गेट या नजदीकी क्रय केंद्र पर लाकर आपूर्ति कर दें चीनी मिल 21 मई 2023 को पेराई सत्र 2022-23 हेतु अंतिम रूप से बंद कर दी जाएगी इसके बाद यदि किसी का गन्ना अवशेष रह जाता है तो उसके लिए कृषक स्वयं जिम्मेदार होगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि गत वर्ष गन्ने की फसल में टॉप बॉरर का प्रकोप बहुतायत मात्रा में पाया गया था अब मौसम को देखते हुए इस वर्ष भी टॉप बॉरर का प्रकोप अधिक मात्रा में आने की प्रबल संभावना है अतः खतरनाक कीट टॉप बॉरर से गन्ने की फसल को बचाने हेतु कोराजन वरटाको फर्टेरा तथा कार्बोफयूरान का अधिक से अधिक क्षेत्रफल में प्रयोग करें।

Advertisements

Kashipur News : सड़कों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस का कानूनी चाबुक

 

 

इस अवसर पर किसान नेता प्रीतम सिंह द्वारा अनुरोध किया गया कि चीनी मिल क्षेत्र के समस्त किसानों का गन्ना लेने के उपरांत ही पेराई सत्र 2022-23 का सत्रावसान करें।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *