दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराने पर बेटी के पिता की स्कूटी को टक्कर मार हत्या का प्रयास,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : युवती ने जनपद बिजनौर निवासी ससुराल वालो के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया तो आरोपियों ने युवती के पिता की स्कूटी में कार से टक्कर मारकर उनकी हत्या का प्रयास किया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के सरवरखेड़ा निवासी जयप्रकाश सिंह की पुत्री पारुल ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। इसे लेकर आरोपी परिवार पारुल के परिवार से रंजिश मानता था। बीती 9 दिसंबर को पारुल के पिता जयप्रकाश शरद सक्सेना की स्कूटी पर बैठकर नगर से काशीपुर के लिए जा रहे थे तो सागर पब्लिक स्कूल के सामने काशीपुर मुरादाबाद हाईवे पर कार से टक्कर मारकर उन्हें गंभीर घायल कर दिया गया। जयप्रकाश सिंह ने जनपद बिजनौर के थाना नहटौर के ग्राम कश्मीरी निवासी मुनेश कुमार पुत्र हरपाल, जनपद बिजनौर के धामपुर के मोहल्ला बड़वान निवासी योगेंद्र कुमार चौहान पुत्र स्वरूप सिंह, पुष्पा देवी पत्नी योगेंद्र कुमार, राहुल कुमार पुत्र योगेंद्र चौहान और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ न्यायालय से शिकायत की थी जिसपर न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।