ट्यूबवेल की कोठरी के अंदर युवक मिला शव पड़ा मिला
फै़याज़ सागरी
शव मिलने की सूचना से परिवार में मचा कोहराम
शाहजहांपुर जलालाबाद क्षेत्र के गांव पूरैना में सुबह ग्रामीण राम रतन के ट्यूबवेल की खुली कोठरी में गांव पुरेना निवासी युवक भुवनेश्वर पुत्र सत्यदेव का शव देखा ग्रामीणों के होश उड़ गए। देखने वालों ने गांव सूचना भिजवाई। खबर सुनते ही सत्यदेव के परिवार में कोहराम मच गया और देखते ही देखते ग्रामीण की वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई।
परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जाहिर की है। सूचना पर मौके पर जलालाबाद की पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वही पीड़ित ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक का दो परिवारों के बीच लंबे समय से गहरा विवाद चल रहा है। वहीं मृतक तीन भाई है भाइयों में मृतक सबसे छोटा था मृतक की उम्र लगभग 23 बरस बताई जा रही है बह खेती बाड़ी का काम करता था।