नाव बनाने के ठेकेदार को पैसा ना देकर गुंडागर्दी की सीमा पार कर किया था जानलेवा हमला
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सुरजन नगर के नलों वाले बाबा के मेले में मेला ठेकेदार जावेद ने जसरव बिछुआ जिला एटा निवासी सचिन पुत्र अमर सिंह नाव बनाने का ठेका 16 लाख रुपए में दिया था जिसमें से 3 लाख 30 हजार रुपया मेला ठेकेदार के जावेद पर बकाया थे। सचिन द्वारा पैसे की मांग करने पर जावेद ने गुंडागर्दी का नंगा नाच करते हुए सचिन पर जानलेवा हमला बोल दिया था और उसे गंभीर घायल कर दिया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था और इस मामले में भी जावेद फरार चल रहा है।