युवक पर किया जानलेवा हमला, 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : आर्मी की तैयारी में दौड़ लगा रहे युवक को लोहे की रॉड व धारदार हथियार से वार कर गम्भीर रूप से घायल किये जाने की शिकायत पर 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौंगी खुर्द निवासी संजय कुमार पुत्र श्यामलाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि 11 जनवरी की शाम 6 बजे उसका पुत्र अनुज आर्मी के फिजिकल की तैयारी के लिए मुरादाबाद रोड पर दौड़ लगा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ग्राम सुल्तानपुर दोस्त चौराहे पर उसे रोककर कुनाल पुत्र रवी निवासी नाख़ूनका थाना डिलारी,केशव,व पवित्र पुत्रगण खेम सिंह,निवासी त्रिलोक पुर मझरा डिलारी,राज पुत्र महावीर सिंह, विपुल पुत्र नरेश सिंह निवासीग्राम जटपुरा थाना डिलारी ने उसके पुत्र के साथ गाली गलौज करते हुए उसपर लोहे की रॉड व धारदार हथियारों से वार कर दिया।इस दौरान हमलावरों ने उसके पुत्र का हाथ भी तोड़ दिया और उसे बुरी तरह से घायल कर तथा मरा हुआ समझ कर मौके से भाग गए।मौके पर पँहुचे राहगीरों व डायल 112 ने घायल को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जंहा से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।