मूक बधिर ने किया स्व अध्धयन एवम मूल्यांकन कक्ष का शुभारंभ
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा :अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में अपर्णा स्व अध्ययन एवम् मूल्यांकन कक्ष का शुभ आरंभ मूक बधिर युवक द्वारा किया गया।
रविवार को नगर के अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में स्व अध्धयन एवम मूल्यांकन कक्ष का शुभारंभ किया गया।इस दौरान अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक अनिरुद्ध चौहान ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण केंद्र गरीब छात्रों के हित में पिछले 43 सालो से लगातार कार्य कर रहा है। अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह कक्ष उन गरीब अभ्यर्थियों के हित के लिए उपयोगी सिद्ध होगा, जिन्हें इसकी सख्त आवश्यकता है। उन्होंने ने बताया कि जब कोई अभ्यर्थी सफलता के मुहाने पर खड़ा हो, तो उसको सहयोग की अवश्यकता होती है। ऐसे सभी अभ्यर्थियों के लिए, जो किसी परीक्षा के लिखित भाग में सफल हो गए है, के कौशल परीक्षण एवम तैयारी हेतु इस अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में स्थित इस स्व अध्ययन एवम मूल्यांकन कक्ष में परीक्षा कक्ष जैसे माहौल में निशुल्क तैयारी एवम सतत मूल्यांकन कराया जायेगा। इसके अलावा छात्र छात्रा स्व अध्ययन के लिए भी इसका नियमित उपयोग कर सकेंगे। वर्तमान में यह आगामी हाई कोर्ट में स्टेनो पद हेतू जिसकी कौशल परीक्षा निकट है, की तैयारी कर रहे निर्धन परिवार के छात्र छात्राओं हेतू निशुल्क उपलब्ध है । हाई कोर्ट स्टेनो के कौशल परीक्षण (शॉर्ट हैंड एवम टाइप टेस्ट) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा वाले माहौल में परीक्षा होने तक 09 बजे से 04 बजे तक प्रतिदिन नियमित परीक्षण एवम अभ्यास की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
इसमें प्रतिदिन 07 से 08 मैटर,(माइक से श्रुत लेखन) (डिक्टेशन),(अखंड ज्योति, साहित्य, समीक्षा सभी प्रकार के) कंप्यूटर पर लिप्यांतरण (ट्रांसक्रिप्शन), टंकण गति (टाइपिंग स्पीड) मैटर पढ़वाना आदि शामिल है। प्रशिक्षण केंद्र निदेशक ने ये भी बताया है।
कि यह व्यवस्था पूर्णतया निशुल्क है। सशर्त की सभी चयनित अभ्यर्थी सरकारी नौकरी में चयन के बाद गरीबों के हित में कार्य करेंगे, और नशे से दूर रहेंगे। सभी पात्र अभ्यर्थी इस निशुल्क व्यवस्था का लाभ उठाए। बताते चलें कि अध्धयन एवम मूल्यांकन कक्ष के शुभारंभ के लिए पहली बार किसी संस्था ने किसी वी आई पी को शुभारंभ के लिए बुलाने के स्थान पर एक ऐसे व्यक्ति का चुनाव किया है जो मूक बधिर है और बेसहारा है लेकिन उसके पास साफ सुथरा मन है। ऐसे व्यक्ति के हाथों शुभारंभ कराया जाना चारो ओर प्रशंसा और चर्चा का केंद्र बना हुआ है।