वाद विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Advertisements

 

यामीन विकट

 ठाकुरद्वारा : बुधवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पदार्थ स्थित रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज में संघटक राजकीय महाविद्यालय ठाकुरद़ारा के तत्वाधान में “सोशल मीडिया”का हमारे जीवन पर सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभाव विषय पर कक्षा 11एवं कक्षा 12 के छात्र छात्राओं के मध्य एक वाद-विवाद प्रतियोगिता राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

Advertisements

 

 

कक्षा 11की ए टीम का निर्देशन धर्मवीर सिंह तथा टीम लीडर अंजलि कक्षा 12 की बी टीम का निर्देशन रघुवीर सिंह तथा टीम लीडर नरगिस रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां भारती के चरणों में दीप प्रज्वलन से किया गया। दीप प्रज्वलन जगदीश सक्सेना डॉ रवीन्द्र कुमार एवं डॉ गौरव दीक्षित के कर कमलों से हुआ।

 

 

 

वाद विवाद प्रतियोगिता के बाद विजयी छात्राओं को पुरुस्कार देते प्रधानाचार्य
वाद विवाद प्रतियोगिता के बाद विजयी छात्राओं को पुरुस्कार देते प्रधानाचार्य

 

प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्राओं ने सोशल मीडिया का हमारे जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव विषय पर अपने विचारों को प्रमुखता और बेबाकी से रखा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार डॉक्टर गौरव दीक्षित डॉक्टर कौशल चौधरी डॉक्टर रुबीना सारा का अंग वस्त्र पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित करते हुए कहा कि संघटक राजकीय महाविद्यालय ठाकुरद्वारा की समस्त टीम क्षेत्र में इस तरह के आयोजन करने के लिए बधाई की पात्र है।

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/even-after-the-complaint-of-theft-the-police-did-not-file-the-report/

 

निश्चित तौर से ऐसे आयोजनों से छात्र-छात्राओं के ज्ञान में वृद्धि होगी और सोशल मीडिया का सदुपयोग करने की क्षमता उनके अंदर विकसित होगी। इस डिबेट में ए टीम से कुमारी पायल प्रथम और कुमारी अंजली द्वितीय स्थान पर रही वहीं बी टीम से कुमारी नरगिस प्रथम और कुमारी मेहविश द्वितीय स्थान पर रही विजेता सभी प्रतिभागियों को डॉ रविंद्र कुमार डॉक्टर गौरव दीक्षित जगदीश सक्सेना डॉक्टर कौशल चौधरी डॉक्टर रुबीना सारा ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया निर्वेश कुमारी, पुष्पा कुमारी, का विशेष सहयोग रहा।

 

 

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment