बाबा हरदेव सिंह जी की स्मृति में मनाया गया समर्पण दिवस,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सोमवार को निरंकारी सत्संग भवन ठाकुरद्वारा पर निरंकारी मिशन के पूर्व सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी की स्मृति में समर्पण दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें प्रचारक श्री सुरेश कुमार सिंह, प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मुरादाबाद रहे।
प्रचारक जी ने सद्गुरु के विचारों को साधसंगत के समक्ष रखा तथा उन्होंने बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा की बाबा हरदेव सिंह जी महाराज युग दृष्टा थे।उन्होंने मिशन को देश की सरहदों से बाहर दुनिया भर के देशों में पहुंचा दिया।उन्होंने कहा कि धर्म मानव को एक दूसरे से जोड़ता है।
निरंकारी मिशन नर सेवा नारायण सेवा और जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि के सिद्धांत पर कार्य करता है। प्रचारक ने आगे कहा कि ब्रह्म ज्ञान से मनुष्य की आत्मा का आवागम का चक्कर मिटता है और मनुष्य को मोक्ष प्राप्त होता है।हमें जाति,वर्ण,, धर्म,क्षेत्र,रंग-रूप आदि भावनाओं से ऊपर उठकर मानव को मानव समझकर जीवन व्यतीत करना चाहिए तथा भक्ति के पथ पर चलना चाहिए।
मंच संचालन शिवकुमार ने किया तथा सत्संग में मुख ब्रह्म प्रकाश गुप्ता,सेवादल संचालक डॉक्टर रामकुमार सिंह,शिक्षक राकेश कश्यप,ओम प्रकाश सिंह,कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर दीपक कुमार,अरुण कुमार,डॉ कुलदीप कुमार,सुरेंद्र सिंह,अंजलि,ईसम देवी, वंदना,रीतू,प्रीति, सरस्वती,वैशाली गुप्ता, भावना गुप्ता,मुन्नी,पूनम शर्मा आदि ने भाग लिया।