बाबा हरदेव सिंह की पुण्यतिथि पर मनाया गया समर्पण दिवस
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शनिवार को संत निरंकारी सत्संग भवन पर निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की पुण्यतिथि पर समर्पण दिवस मनाया गया ।
समर्पण दिवस के अवसर पर प्रचारक महात्मा कृषि वैज्ञानिक डॉ दीपक कुमार ने सद्गुरु के विचारों को साध संगत के समक्ष रखते हुए कहा कि निरंकारी बाबा जी कहते थे कि प्यार सजाता है गुलशन को और नफरत वीरान करती है। हमें सद्गुरु के प्रति समर्पण भाव से जीवन जीना चाहिए। डॉ दीपक कुमार ने आगे बताया कि हमें सद्गुरु के आदेश के अनुसार ही जीवन व्यतीत करना चाहिए और सतगुरु द्वारा प्रदान किए गए ब्रह्म ज्ञान के अनुसार ही जीवन को जीना चाहिए। पूर्ण सतगुरु ब्रह्म ज्ञान देकर जगत का कल्याण करता है। मुखी ब्रह्म प्रकाश गुप्ता ने कहा कि आज पूरे विश्वभर में समर्पण दिवस मनाया गया।
हमें सतगुरु के ऊपर और उनके आदेश के ऊपर पूर्ण विश्वास करके भक्ति करनी चाहिए तथा निंदा करने से बचना चाहिए।
मंच संचालन बहन निशा ने किया तथा सत्संग में मुखी ब्रह्म प्रकाश गुप्ता , रितु गुप्ता, महिपाल सिंह ,राम कुमार सिंह , इंद्रजीत नवजीत , सुनीता , ईसम, राकेश कश्यप आदि सहित सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया।