कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया दीपोत्सव,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा :कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया दीपोत्सव कार्यक्रम, इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में एस डी एम ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
मंगलवार को नगर स्थित कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में दीपोत्सव का कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया। आगामी दीपावली के त्यौहार को लेकर विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम और रंगोली कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और विभिन्न कक्षाओं की छोटे-बड़े बच्चों के द्वारा मनमोहक रंगोली बनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम प्रीति सिंह उपस्थित रही जिन्होंने बच्चों को नव मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर जागरूक किया और साथ ही विभिन्न कक्षाओं में अर्धवार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया।
कॉलेज के चेयरमैन एवं व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष गौरव चौहान डायरेक्टर वरुण राय और प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए सत्य के मार्ग पर चलने और जीवन में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के संपूर्ण स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की।