चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग समाधान दिवस में,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तीन दिन पहले हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज न होने पर पीड़ित ने समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मधुपुरी निवासी भारत सिंह पुत्र ईश्वरी सिंह ने समाधान दिवस के दौरान शिकायत की है कि बीती 31 जुलाई की रात साढ़े दस बजे जब वह परिवार सहित अपने घर में था तभी उसके घर में महमूद पुर केशो निवासी दो व्यक्ति तथा उनके साथ एक अज्ञात व्यक्ति घर मे घुस आए और घर मे रखी 6 हज़ार की नकदी,सोने की कंठी,सोने का ओम, चांदी की पाजेब, एक मोबाइल, ए टी एम कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस, आयुष्मान कार्ड,आदि सामान चोरी कर ले गए।उक्त चोरों को भागते हुए भी देखा गया है।
घटना की शिकायत तुरंत ही डायल 112 पर की गई तथा उसके बाद कोतवाली में भी तहरीर दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित ने उक्त मामले की शिकायत करते हुए उसकी रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की है।