नुमाइश का मेला आबादी से दूर लगाए जाने की मांग सीओ से
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सभासद सहित अनेक लोगों ने नुमाइश का मेला घनी आबादी के बीच न लगाए जाने की मांग पुलिस क्षेत्राधिकारी को पत्र लिखकर की है।
शुक्रवार को नगर के वार्ड नं17 की सभासद नाजरीन पत्नी अकबर अली सहित दर्जनों लोगों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी को ज्ञापन देकर मांग की है कि नगर के मदरसा अंसारियान के पास स्व शरीफ सैफी की भूमि में लगने वाली नुमाइश को बस्ती से दूर लगवाया जाए। शिकायत में कहा गया है।
कि उक्त स्थान के पास एक मदरसा तथा दो मस्जिदे हैं इसके अलावा यंहा शनिवार का बाज़ार लगता है जिसमे काफी भीड़ होती है और पास ही एक कब्रिस्तान भी है । शिकायत में कहा गया है कि नुमाइश में बड़े बड़े झूले तथा मौत का कुंआ आदि लगाया जा रहा है जबकि इस स्थान पर अक्सर जाम लगा रहता है। ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त नुमाइश को शहर से दूर लगवाया जाए। ज्ञापन पर अनेक लोगो के हस्ताक्षर मौजूद हैं।