बन्द रास्ता खुलवाने की मांग एस डीएमसे

Advertisements

बन्द रास्ता खुलवाने की मांग एस डीएमसे

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : नदी पर बन रहे पुल के कारण किसानों का रास्ता बंद होने की शिकायत दर्जनों किसानों द्वारा उपजिलाधिकारी से की गई है।

Advertisements

 

तहसील क्षेत्र के ग्राम राजुपुर कला निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा को ज्ञापन देकर शिकायत की है कि उनके गांव के पास जब्दी नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है।जिससे पुल के पास सड़क दस फिट ऊंची हो गई हैऔर मुख्य सड़क से खेतों की ओर जाने वाला रास्ता बिल्कुल बन्द हो गया है साथ ही शमशान घाट की ओर जाने वाला रास्ता भी बन्द हो गया है।

https://newcorbettsamachar.com/approval-on-proposals-for-improving-health-facilities-at-kashipur-under-the-leadership-of-district-collector-udayraj-singh/

 

किसानों को अपने खेतों में जाने के लिए भारी परेशानी हो रही है और उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। किसानों ने उपजिलाधिकारी से उक्त रास्ते को खुलवाने की मांग की है। इस दौरान बाबू, यामीन,इरशाद, अय्यूब,उमेश,जमील,नसीम,सलीम, आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

Advertisements

Leave a Comment