छात्र छात्राओं के ब्लड की जांच के लिए विद्यालयों में जांच शिविर लगाए जाने की मांग,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बुधवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कैंप कार्यालय रामू वाला गनेश पर किसान नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में छात्रों के साथ एक बैठक कर प्रदर्शन किया गया। प्रीतम सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि परिषदीय तथा माध्यमिक विद्यालयों में समस्त छात्र-छात्राओं से प्रवेश के समय ब्लड ग्रुप लंबाई तथा वजन का विवरण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है।
लेकिन अभिभावकों के पास बच्चों के ब्लड ग्रुप उपलब्ध नहीं है। इससे प्रवेश में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और अभिभावक निजी पैथोलॉजी लैब तथा अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं अतः मांग की गई कि छात्रों तथा अभिभावकों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय स्तर पर ब्लड ग्रुप जांच हेतु कैंप लगाये जाए। अन्यथा छात्र-छात्राएं प्रगतिशील छात्र यूनियन के बैनर तले आंदोलन को बाध्य होंगे।
इसी क्रम में छात्रों की शिकायत पर प्रीतम सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुर द्वारा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ . राजपाल सिंह से ब्लड ग्रुप जांच के बारे में वार्ता की जिसपर आश्वासन दिया गया कि विद्यालयों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीम बनाकर ब्लड जांच हेतु विद्यालयों में कैंप लगाए जाएंगे। छात्रों तथा अभिभावकों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। इस दौरान सुमित कुमार, उपलक्ष, शादाब अली, आदित्य, रितांशु, लविस पुनीत, दीपा, भावना, सविता, अंजलि, सिमरन, आदि मौजूद रहे।