Advertisements
छतिग्रस्त मार्ग को सही कराए जाने की मांग समाधान दिवस में
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : ठाकुरद्वारा- सुरजननगर मार्ग के गड्ढे भरवाए जाने की मांग अधिवक्ता द्वारा समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर की गई है।
Advertisements
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर निवासी अधिवक्ता नोशाद अली उस्मानी ने शनिवार को समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर ठाकुरद्वारा सुरजननगर मार्ग ,नगर के तिकोनिया बस स्टैंड , रतुपुरा रोड आदि पर सड़क में हुए गड्ढों की शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि उक्त गड्ढों के कारण अनगिनत दुर्घटनाए हो चुकी हैं जबकि अनेक वाहन छतिग्रस्त हो चुके हैं। अधिवक्ता का कहना है कि गड्ढों के कारण मार्ग पर चलना दूभर हो गया है। शिकायत में छतिग्रस्त मार्ग को सही कराए जाने की मांग की गई है।
Advertisements