अवैध टेम्पुओ का संचालन बन्द कराये जाने की मांग परिवहन मंत्री से
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : अवैध रूप से चल रहे टेम्पुओ द्वारा सवारियों को भरकर ले जाने की शिकायत बस मालिकों द्वारा परिवहन मंत्री सहित अन्य आला अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर की गई है।
बुधवार को ठाकुरद्वारा मुरादाबाद तथा रामनगर रोड पर चलने वाली निजी बसों के स्वामियों द्वारा एक ज्ञापन परिवहन मंत्री तथा अन्य उच्चाधिकारियों को भेजा गया है।इस शिकायत में कहा गया है कि उत्तराखंड के काशीपुर से ठाकुरद्वारा मार्ग पर लगभग सौ टेम्पुओ का संचालन किया जा रहा है। शिकायत में कहा गया है कि इन टेम्पुओ का संचालन बिना परमिट तथा बिना चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस के हो रहा है जिससे आएदिन दुर्घटनाओं के मामले सामने आते रहते हैं। बस स्वामियों का ये भी कहना है।
कि वे समस्त टेक्स समय पर भरते हैं अपने स्टाफ को तनख्वाह देते हैं लेकिन इस सबके बावजूद अवैध रूप से चलने वाले टेम्पू उनकी सवारियों को बैठा कर दबंगई के बल पर ले जाते हैं और टेक्स भरने वाली बसें खाली रह जाती हैं जिससे उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। बस स्वामियों का कहना है कि इन अवैध टेम्पुओ के संचालन से सरकार को भी राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। बस स्वामियों द्वारा परिवहन मंत्री तथा अन्य संबंधित अधिकारियों से मांग की गई है कि स्थानीय पुलिस को इन अवैध टेम्पुओ के संचालन को बंद करने के आदेश दिए जाएं ताकि बस स्वामी अपनी रोज़ी रोटी कमा सकें। शिकायती पत्र पर जाबिर, नाज़िम, जयदेव,यामीन,सोनू, श्याम लाल,लालसिंह,आदि के हस्ताक्षर मौजूद हैं।