लिंक मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

Advertisements

लिंक मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर जाने वाले लिंक रोड की खस्ताहालत से परेशान प्रगतिशील छात्र यूनियन ने प्रदर्शन करते हुए एस डी एम को ज्ञापन देकर उक्त मार्ग के निर्माण की मांग की है।

 

Advertisements

मंगलवार को प्रगतिशील छात्र यूनियन के दर्जनों कार्यकर्ताओ ने उपजिलाधिकारी कार्यलय पर प्रदर्शन करते हुए मुरादाबाद रोड स्थित रामुवाला चौराहे से नवोदय विद्यालय की ओर जाने वाले छतिग्रस्त लिंक रोड को बनवाये जाने की मांग की है।ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त मार्ग कालेवाला, गोपीवाला, असलेमपुर आदि गांवों को जोड़ती है ।

और इस रोड के छतिग्रस्त होने से अनेक लोगों को तथा विद्यालय जाने वाले छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अक्सर स्कूल आते जाते छात्र छात्राए सड़क के गड्ढो में गिर जाते हैं। इसके अलावा ज्ञापन में विधुतापूर्ती के बार बार ट्रिप होने तथा लो वोल्टेज की समस्या सहित खराब पड़े विधुत मीटरों को बदले जाने की भी मांग की गई। प्रगतिशील छात्र यूनियन ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगे पूरी न हुई तो वह भूखहड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे। इस दौरान ज्ञापन देने वालो में सचिन कुमार, नन्दकिशोर,संजय कुमार, गुरमीत, दिपांशु, विशाल,अमर ,गौरव,प्रीतम सिंह आदि मौजूद रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *