एम एस पी की गारंटी और किसानों पर लगे मुकदमें वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन

एम एस पी की गारंटी और किसानों पर लगे मुकदमें वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन
Advertisements

एम एस पी की गारंटी और किसानों पर लगे मुकदमें वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन

यामीन विकट

Thakurdwara News :  सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश के आव्हान पर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के जिला महासचिव कॉमरेड कैलाश सिंह तथा भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव धनेंद्र शर्मा के नेतृत्व में अनेक कार्यकर्ता तथा किसान पुराने एसडीएम कोर्ट पर इकट्ठा हुए तथा एक जनसभा की। इस दौरान एआईकेएमएस के प्रांतीय अध्यक्ष कॉमरेड धर्मपाल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य 65 सौ रुपये पर सूरजमुखी की खरीद की मांग कर रहे थे क्योंकि खुले बाजार में सूरजमुखी 4 हज़ार रुपये कुंटल बिक रही है

आंदोलनरत किसानों पर लाठी चार्ज कर किसान नेताओं को गिरफ्तार किया गया है इससे खट्टर सरकार ने अपनी दमनकारी नीतियों का परिचय दिया है। बीकेयू महासचिव घनेंद्र शर्मा ने कहा कि हरियाणा की तर्ज पर ग्रेटर नोएडा में भी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर किसान आंदोलनरत थे जिस में भूमि अधिग्रहण के बाद किसानों को 10% विकसित भूमि का प्लॉट देने वाला समझौता पूर्व में हुआ था उसको उच्च न्यायालय इलाहाबाद में पेश कर न्यायालय का आदेश हो चुका था लेकिन प्राधिकरण ने मात्र 6% विकसित प्लॉट दिया है किसान 10% प्लॉट दिए जाने की मांग कर रहे थे और रात्रि काल में किसानों पर लाठीचार्ज किया गया तथा गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में किसान नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि हरियाणा, ग्रेटर नोएडा तथा उत्तर प्रदेश के बनारस तथा आजमगढ़ जिले में भी आंदोलन कर रहे किसानों पर दमन किया गया है आज अन्नदाता अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर है और अन्नदाता की आवाज को लाठी डंडे के दम पर सरकारें दबाना चाहती है मंच के माध्यम से ऐलान किया गया कि अन्नदाताओं के लिए हरियाणा नोएडा बनारस आजमगढ़ कोई दूर नहीं है संयुक्त किसान मोर्चा का एक-एक कार्यकर्ता अन्नदाताओं की आवाज बुलंद करने के लिए हर जगह जाने के लिए तैयार है। बाद में संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश तथा मुख्यमंत्री हरियाणा को संबोधित मांग पत्र उप जिलाधिकारी अजय कुमार गौतम को सौंपा जिसमें मांग की गई कि गिरफ्तार किसानों को रिहा किया जाए।

Advertisements

किसानों की जनहित की मांगों को पूरा कराया जाए। सूरजमुखी की न्यूनतम समर्थन मूल्य दर पर खरीद के लिए हरियाणा सरकार को निर्देशित किया जाए। एमएसपी का गारंटी कानून बनाया जाए। किसानों पर लगे सभी मुकदमे तुरंत वापस लिए जाएं। कार्यक्रम के दौरान जिला सचिव हर स्वरूप सिंह हरी राज सिंह, चौधरी राजेंद्र सिंह, कॉमरेड वीर सिंह, जगदीश सिंह पांडे, कॉमरेड नरेश सिंह, करन सिंह, अध्यापक पंचराम यादव, राजपाल सिंह यादव, गजेंद्र सिंह वैद्य जी, अमरीश कुमार, मनोज कुमार, आदि मौजूद रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *