क्षेत्र में डेंगू का आतंक जारी डेंगू आशंकित बुखार से हुई याक़ूब सहित दो की मौत

Advertisements

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  नगर व क्षेत्र में बुखार का प्रकोप बढता जा रहा है जिसके चलते बुधवार को दो युवकों की मौत हो गई। खतरनाक बुखार को लेकर भी नगर व क्षेत्र में कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

 

Advertisements

कोतवाली क्षेत्र के गांव रामूवाला शेखू निवासी 17 वर्षीय अनस पुत्र दिलशाद को आठ दिन पहले बुखार आया था। उसको प्राइवेट चिकित्सकों से दवाई दिलाई गई। उसकी हालत में सुधार नहीं हो सका। जिसपर उसने बुधवार को दम तोड दिया।

 

 

परिवार के मुखिया और मृतक के पिता रोजी रोटी के लिए सउदी अरब गए हुए है। पिता के आने की इंतजार में उसका दफनाया नहीं गया है। उधर शरीफ नगर निवासी याकूब पुत्र अययूब को सात दिन पहले बुखार आया था। बुखार के कारण उसकी प्लेटलेटस कम हो गई थी जिससे उसकी सुबह करीब चार बजे मौत हो गई। मौत की सूचना पर दोनो परिवार में कोहराम मच गया। दोनो ही परिवारो का रोते बिखलते बुरा हाल है।

 

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/yogi-ji-this-is-thakurdwara-police/

 

बताते चलें कि डेंगू मलेरिया, टायफाइड वायरल आदि का वर्तमान में बहुत जोर है और प्रत्येक घर में इन्हीं बुखारों से कोई न कोई पीड़ित है।ऐसे में नगर पालिका परिषद को जिस तरह से नगर में कार्य करना चाहिए वैसा कंही भी नज़र नहीं आ रहा है यही हालत गांवो की भी है जंहा कोई एंटीलारवा का छिड़काव आदि नही हो पा रहा है और अगर कंही हो भी रहा है तो वो भी बस दिखावे के तौर पर किया जा रहा है। सवाल यह है कि क्या इस तरह से इस संक्रमण को रोका जा सकता है या फिर बुखार से हो रही इन मौतों को यूं ही होने दिया जाएगा।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *