मरीजों को त्वरित एंबुलेंस सुविधा प्रदान करने वाले सम्मानित, सीएमओ, डिप्टी सीएमओ ने किया सम्मानित
शानू कुमार बरेली
बरेली : बरेली में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मरीजों को त्वरित एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए निशुल्क ए एल एस एंबुलेंस सेवा प्रदान की है, जिसका मेडकेयर 365 प्राइवेट लिमिटेड संस्था द्वारा संचालन विगत 4 वर्षों से किया जा रहा है, संस्था द्वारा ए एल एस एंबुलेंस सेवा के कार्यरत ईएमटी का चार दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 19 नवंबर से 22 नवंबर तक जिला अस्पताल बरेली में किया गया, सीएमओ कार्यालय सभागार में सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह, एसीएमओ डॉक्टर पवन कपाही व डिप्टी सीएमओ डॉक्टर लईक अहमद की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।
चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मरीजों को त्वरित एवं बेहतर चिकित्सा उपचार प्रदान करने के बारे में मेडकेयर के विकास पांडे (प्रशिक्षक) ने जानकारी प्रदान की, इस मौके पर बेहतर कार्य करने वाले ईएमटी को जिला चिकित्सालय के सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह, एसीएमओ डॉक्टर पवन कपाही और डिप्टी सीएमओ डॉ लईक अहमद द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में श्रेष्ठ ईएमटी में अमित कुमार कनौजिया, इजराउल हक,विमल शर्मा, गोविंद राम, ने बृजमोहन,सनोज, रविंदर, कौटिल्य को सम्मानित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में मेडकेयर संस्थान के संचालक प्रबंधक अनुराग कपूर, जिला प्रबंधक विश्व कीर्ति सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।