ठाकुरद्वारा उपजिलाधिकारी और तहसीलदार का हुआ स्थानांतरण
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : प्रशासनिक अधिकारियों में फेरबदल करते हुए ठाकुरद्वारा में तैनात तहसीलदार रामवीर सिंह का कांठ तहसील में तबादला कर दिया गया है उनके स्थान पर अब रमेश चंद्र पांडे को ठाकुरद्वारा का नया तहसीलदार बनाया गया है। जबकि ठाकुरद्वारा उप जिला अधिकारी के पद पर अजय गौतम को बिलारी की कमान सौंपी गई है और उनके स्थान पर अब उपजिलाधिकारी अजय मिश्र की नियुक्ति की गई है। बताते चलें कि अपनी तैनाती के बाद से ही उपजिलाधिकारी अजय गौतम ने नगर में अनेक ऐसे विकास कार्य किये हैं जिनको ठाकुरद्वारा की जनता कभी नही भुला पाएगी जबकि कुछ लोगों की नज़रों में उपजिलाधिकारी अजय गौतम अपनी बेबाक कार्यशैली के कारण उनकी आंख की किरकिरी बने हुए थे।