उप नगर आयुक्त ने निर्माणाधीन तालाबों का निरीक्षण किया
फै़याज़ सागरी
शाहजहाँपुर : उप नगर आयुक्त संगीता कुमारी ने महानगर क्षेत्र के चिनौर में 02 व बाड़ूजई में स्थित 01 पक्का तालाब अमृत योजनांतर्गत स्वीकृत व निर्माणाधीन तालाबों का निरीक्षण किया। पर्यावरण व जल सरक्षंण करने के उद्देश्य से महानगर क्षेत्र के उक्त स्थलों पर स्थित तालाबों को पुनर्जीवित करने तथा तालाबों की खुदाई करके तालाब की क्षमता बढ़ाना है।
इसके दृष्टिगत निर्माणाधीन तालाबों में कराये जा रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण उप नगर आयुक्त द्वारा किया। निरीक्षण के समय सम्बंधित को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि निर्माणाधीन तालाबों की गहरी खुदाई कर व खुदाई उपरांत तालाब से निकलने वाली सिल्ट/मलवा को वर्षा से पूर्व ही साफ करा लें। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि निर्माणाधीन तालाबों के आस-पास नाला-नाली व गंदा पानी तालाब में न जाने पाए, जिससे अमृत योजनांतर्गत निर्माणाधीन तालाबों का जल साफ व स्वच्छ रह सके। निरीक्षण के समय अधिशासी अभियंता सिविल आशीष त्रिवेदी व अन्य लोग उपस्थित रहे।
.