उप नगर आयुक्त ने महानगर क्षेत्र के सदर बाजार में दुकान के बाहर अतिक्रमण को हटाया
फै़याज़ सागरी
शाहजहांपुर : जनमानस की सुविधा के दृष्टिगत व महानगर में यातायात को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से उप नगर आयुक्त संगीता कुमारी ने महानगर क्षेत्र के सदर बाजार से बहादुरगंज तक सड़क के दोनों साइड पर दुकानदारों, फल व सब्जी विक्रेताओं आदि द्वारा अवैध रूप से सड़क पर कर रखे गए
अतिक्रमण को हटवाए जाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के समय उप नगर आयुक्त ने दुकानदारों द्वारा सड़क पर अवैध रूप से रखे सामानों को दुकानों के अंदर करवाया तथा दुकानदारों, सब्जी व फल विक्रेताओं आदि को निर्देशित किया कि यदि भविष्य में सड़क पर अवैध अतिक्रमण पाया गया, तो सम्बंधित के विरुद्ध जुर्माना तथा सामान जब्तीकरण आदि की कार्यवाही की जाएगी, जिसके वो स्वयं जिम्मेदार होंगे।
साथ ही महानगर में यातायात को सुगम बनाने हेतु दुकानदारों, व्यापारियों से सहयोग की अपेक्षा भी की गई। इसके साथ ही दुकानों के सामने खड़े वाहनों के मालिकों से अपने-अपने वाहनों को नगर निगम द्वारा संचालित पार्किंग स्थलों पर खड़े करने का अनुरोध किया। अभियान में उप नगर आयुक्त संगीता कुमारी के साथ मुख्य सफाई एवं खादय निरीक्षक हरवंश दीक्षित, सम्पति विभाग की टीम व प्रवर्तन दल टीम उपस्थित रही।