उप नगर आयुक्त संगीता कुमारी ने कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण किया
फै़याज़ सागरी
शाहजहांपुर नगर आयुक्त डॉ बिपिन कुमार मिश्र के निर्देश पर उप नगर आयुक्त संगीता कुमारी द्वारा महानगर क्षेत्र के ककरा स्थित मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी एवं गीला कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय प्लांट में मौजूद कर्मचारियों से फीडबैक लिया और दैनिक जनित ठोस अपशिष्ट के समय से निस्तारण हेतु समस्त आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने हेतु प्लांट्स संचालकों को दिशा।
नर्देश दिए साथ ही प्लांट एवं आने वाले ठोस अपशिष्ट की दैनिक रूप से मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
कचरे के ठोस निस्तारण हेतु उप नगर आयुक्त द्वारा सम्बंधित को निर्देशित किया गया कि महानगर क्षेत्र से नियमित रूप से आने वाले कूड़े को व्यवस्थित एवं वैज्ञानिक विधि से नियमित निस्तारण कराया जाए। निरीक्षण के समय सैफ सिद्दीकी , एम आर एफ सुपरवाइजर तथा अन्य प्लांट कर्मचारी उपस्थित रहे।