गांव की मिट्टी में उतरे अमेरिका वाले! शिवानी कुमारी के बुलावे पर विदेशी मेहमान का देसी अंदाज़
बिग बॉस फेम शिवानी कुमारी के अरियारी गांव में आज कुछ अलग ही नज़ारा देखने को मिला। अमेरिका से आए फिटनेस कोच और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मारविन एच्ची जब बैलगाड़ी पर बैठे, तो पूरे गांव ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।
ढोल-नगाड़े, फूल-मालाएं, और देसी पकवानों से भरा स्वागत ऐसा रहा कि खुद मारविन ने भी कह दिया –
“हल्की हो या भारी, 10 रुपये सवारी…”
शिवानी कुमारी के आमंत्रण पर आए इन मेहमानों ने खेत-खलिहान घूमे, बैल चलाया, और मक्के की रोटी, मट्ठे वाले आलू जैसे गांव के लज़ीज़ पकवान चखे।
शिवानी ने उन्हें भगवान बुद्ध की मूर्ति भेंट की, और मारविन ने कहा कि वह भारत की संस्कृति और सादगी से बेहद प्रभावित हैं।
बता दें कि इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन फॉलोअर्स होने के बाद मारविन ने भारत भ्रमण का संकल्प लिया था – और अब वो देसी अंदाज़ में यूपी के गांवों से जुड़े हैं।
👉 इस वीडियो को देखिए – जहां अमेरिका का मेहमान, बैलगाड़ी पर झूमता नज़र आ रहा है!