शादी शुदा होते हुए भी दूसरी युवती को भगा लाया पति,पत्नी पंहुची कोतवाली,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : पहली पत्नी के होते हुए दूसरी युवती को भी ले आया पति, पत्नी ने कोतवाली पुलिस से की शिकायत तो बोला दोनो को रख लूंगा,
नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली एक युवती की शादी तीन साल पहले मुरादाबाद के हरथला नया गांव निवासी एक युवक के साथ हुई थी। लगभग 8 माह पहले विवाहिता का पति उसे अपने साथ मुरादाबाद से ठाकुरद्वारा लेकर आया और उसे नगर के तिकोनिया बस स्टैंड पर छोड़कर चला गया था।
उसके बाद से उसने अपनी पत्नी की कोई खबर नहीं ली। कुछ समय पूर्व वह हिमाचल के थामला की रहने वाली एक अन्य युवती को भगा ले गया। रविवार को युवक की विवाहिता ने इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की जिसपर पुलिस ने आरोपी को कोतवाली बुला लिया। इस दौरान आरोपी से उसकी पत्नी व अन्य रिश्तेदारों ने घण्टो तक बात कर उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ उल्टे युवक ने साफ कह दिया कि वह दोनो को रखने के लिए तैयार है। ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।