संपूर्ण समाधान दिवस में आयीं 27 में से 6 शिकायतों का निस्तारण
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : संपूर्ण समाधान दिवस में 27 लोगों ने पहुंचकर शिकायतें दर्ज कराईं। इनमें छह शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। बाकी शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंप दिया गया।
तहसील सभागार में एडीएम प्रशासन गुलाब चंद की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें फरजाना बेगम निवासी मछली बाजार ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका विवाह इसरार पुत्र शराफत निवासी तहसील स्कूल मुगलपुरा मुरादाबाद के साथ हुई थी। शादी के बाद उसको पता चला कि इसरार पहले से शादीशुदा है। उसने विरोध किया तो ससुराल के सदस्यों ने धमकी दी कि विरोध किया तो उसको शरीर के अंग निकालकर बेच देेंगे। उसने पति समेत ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग की है। गंगादेई पत्नी शिवराम सिंह ने प्रार्थनापत्र दिया है कि उसने 28 वर्ष पहले अबूला, गरीबा, रोशन पुत्रगण चेता निवासी ग्राम मंझौली से करीब ढाई बीघा जमीन खरीदी थी कि वह अपने पति के साथ मंझौली स्थित भूमि पर गई तो मंझौली निवासी दबंग लोग जमीन पर कब्जे का प्रयास कर रहे हैं।
https://www.thegreatnews.in/uttarakhand/holiday-order-issued-in-schools-and-colleges-on-22-january/
उसने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फरीद नगर निवासी कुसुम गिरी, सोमेश्वर गिरी ने शीशपाल और संजू ने ज्ञापन दिया है। इसमें कहा कि वे लोग शिवशक्ति सन्यास आश्रम फरीद नगर के सदस्य हैं। आश्रम के सामने दूसरी तरफ बिजली के पोल लगे थे। अब आसपास के लोगों ने विद्युत कर्मियों से साठगांठ कर खंभों को आश्रम से सटाकर लगवा दिया है। इन खंभों को पूर्व के स्थान पर लगवाने की मांग की है। इसमें एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा, एसडीएम अजय कुमार मिश्रा, सीओ राजेश तिवारी, तहसीलदारा रमेश चंद पांडेय, नायब तहसीलदार अंकित गिरी, खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद्र गुप्ता, कोतवाली प्रभारी किरनपाल सिंह आदि थे।