जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया

Advertisements

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया

फै़याज़ सागरी 

शाहजहांपुर :  जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने रोजा मंडी स्थित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने मतगणना हेतु विधान सभावार बनाये गये कक्षों को देखा तथा आवश्यक निर्देश दिये।

Advertisements

 

 

 

 

 

डीईओ ने सम्बन्धित अधिकारियों को मतगणना कक्षों में वाटर कूलर, वाटर टैंक, कूलर, पंखे सहित अन्य व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मतगणना कक्षों में कूलर, पंखे इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मतगणना कक्षों सहित परिसर में भी वाटर टैंक, वाटर कूलर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। साथ ही उन्होने मतगणना कक्षों में साफ-सफाई हेतु भी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।

 

 

 

 

डीईओ ने सीसीसीटीवी कन्ट्रोल रूम सहित ईवीएम तथा वीवीपैट से सम्बन्धित सुरक्षा बिन्दुओं को चेक किया। सभी सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से संचालित पाये गये। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment