यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नवागत जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करते हुए जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों से अस्पताल द्वारा मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।
हाल ही में जनपद की कमान संभालने वाले तेज़तर्रार जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बुधवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन थियेटर में साफ़ सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया तथा अस्पताल में भर्ती मरीज़ो से बात की। जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी मरीज़ो से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्साधीक्षक डॉ राजपाल सिंह से प्रतिदिन होने वाली ओ पी डी की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की रसोई की जानकारी ली जिसपर चिकित्साधीक्षक ने उन्हें बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में स्थित एक आवास से खाना बनकर आता है जिसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि स्वास्थय केंद्र के अंदर ही रसोई की व्यवस्था होनी चाहिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मरीज़ो व उनके तीमारदारों से भी बात की तथा उनसे पूछा कि उन्हें कोई परेशानी तो नही है।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने जर्जर हालत में मौजूद आवासों को भी देखा तथा उनकी मरमत कराये जाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य केंद्र में खड़े पुराने और खराब वाहनों को देख कर जिलाधिकारी ने उनकी नीलामी कराये जाने की बात कही है। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक के अलावा वरिष्ठ लिपिक आशु गुप्ता सहित अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।