जिलाधिकारी ने अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल राघूवाला एवं अब्दुल्लापुर लेदा का किया निरीक्षण,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने ठाकुरद्वारा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम राघुवाला व अब्दुल्ला पुर लेदा में अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों गौशालाओ में गोवंश हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा, दाना, हरा चारा, मिनरल, चूना आदि की व्यवस्था उपलब्ध मिली।
जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि गौशाला से सम्बद्ध ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानो द्वारा पर्वेक्षण कार्य में रूचि नहीं ली जा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी ठाकुरद्वारा को रोस्टर के अनुसार ग्राम प्रधानों का विजिट एवं सहभागिता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही खंड विकास अधिकारी को उक्त गौशालाओ में जल्द से जल्द बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य कराने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा ,तथा खंड विकास अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।